November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अमित शाह के रोड शो में जुटी भारी भीड़

E9 News, इलाहाबादः यूपी के इलाहाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ यूपी भाजपा प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं। ये रोड शो शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरेगा। रोड शो के दौरान अमित शाह ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इसके अलावा दोनों ने शंख भी बजाया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई। युवाओं ने नेताओं के साथ सेल्फी भी क्लिक की। इससे पहले ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव परिवारवाद, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को खत्म करने का वक्त है। इलाहाबाद और कौशाम्बी जिलों में जनसभाओं में अमित शाह ने सपा-कांग्रेस और बसपा पर सीधा निशाना साधा। कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास जताने के लिए भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
इलाहाबाद के सोरांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा और बसपा ने बारी-बारी से सरकार चलाते हुए यूपी को गड्ढे में धकेल दिया है। यूपी में सिर्फ अपराध बोलता है। इससे जनता को सिर्फ भाजपा की सरकार निजात दिला सकती है। उन्होंने यूपी में अवैध स्लाटर हाउस बंद करने का वादा दोहराते हुए कहा कि अब प्रदेश में जानवरों का कत्ल नहीं होगा, बल्कि घी-दूध की नदियां बहेंगी। उन्होंने इलाहाबाद के शहर पश्चिमी के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और परिवारवाद की राजनीति को सिर्फ भाजपा खत्म कर सकती है।