E9 News, नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से भले ही महेंद्र सिंह धौनी हट गए हों, लेकिन वो 25 फरवरी से एक नई टीम की कप्तानी करेंगे। धौनी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मंगलवार को झारखंड टीम का कप्तान चुना गया। धौनी इस मैच की प्रैक्टिस के लिए 22 फरवरी की सुबह ट्रेन से कोलकाता पहुंचे। धौनी ने ट्रेन में सफर के दौरान की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। विजय हजारे ट्राफी में झारखंड टीम की कमान संभालने को लिए धौनी पूरी टीम के साथ कोलकाता के लिए रात 9:45 बजे ट्रेन से मंगलवार को रवाना हुए थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो 13 सालों के बाद ट्रेन में चढ़ रहे हैं। अपनी लग्जरी कारों से सफर करने वाले धौनी ने इस बार अपने सफर का साथी भारतीय रेल को चुना। पिछले दो सीजन में झारखंड के लिए खेलते हुए धौनी ने कभी भी टीम की अगुवाई नहीं की लेकिन इस बार उन्होंने जिम्मेदारी निभाने का बीड़ा उठाया। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए ये झारखंड की मजबूत टीम होगी। धौनी के अलावा उनके पास विस्फोटक इशान किशन और घरेलू सीजन के टॉप स्पिनर शाहबाज नदीम टीम में हैं। इशांक जग्गी और वरुण एरोन भी उनकी टीम में हैं, जिन्हें हाल में आईपीएल अनुबंध मिला है। इसके अलावा उनके पास सौरभ तिवारी और युवा विराट सिंह भी हैं।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका