E9 News, पटनाः बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता ब्रजेश पांडेय ने यौन उत्पीड़न से जुड़े एक मामले के आरोप में मंगलवार को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर उन्होंने ब्रजेश पांडेय ने कहा है कि उन्हें फंसाया गया है। राज्य के एक पूर्व मंत्री की नाबालिग बेटी के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि बिहार के सीआईडी इंस्पेक्टर जनरल (कमजोर तबका प्रकोष्ठ) अनिल किशोर यादव ने की। पांडेय ने कह है, ‘मेरा नाम न तो लड़की की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में है और न ही पीड़ित की ओर से सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराए गए बयान में। बाद में एक सुनियोजित साजिश के तहत मेरा नाम जानबूझकर लिया गया है।’ पुलिस ने बताया कि पांडेय का नाम मुख्य संदिग्ध निखिल प्रियदर्शी के साथ केस में शामिल किया गया है। निखिल पेशे से एक कार डीलर है, जिसके पिता रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। पीड़ित दलित लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रियदर्शी ने शादी का झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया जबकि उसके पिता ने उसे धमकी दी। वहीं, पीड़िता ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि पांडेय सेक्स रैकेट चलाते हैं।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत