November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बंगलादेश, नेपाल के प्रतिनिधिमंडल का डिजिटल ग्राम ‘करेंदा’ का दौरा

E9 News, नई दिल्ली: बंगलादेश तथा नेपाल के प्रतिनिधिमंडल ने डिजिटल ग्राम के बारे में जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा से संचालित टेलीकॉम टाॅवरों का इस्तेमाल करने वाले राजस्थान के अलवर जिला स्थित डिजिटल ग्राम ‘करेंदा’ का दौरा किया। करेंदा गांव को एक सफल मॉडल डिजिटल गांव के रुप में माना जाता है और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान -भारत डिजिटल कनेक्टिविटी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल तथा बंगलादेश के दूरसंचार मंत्रियों की अगुवाई में आये दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल इसका अध्ययन करके इसे अपने-अपने देश में आजमाना चाहते है। इस गांव का डिजिटलीकरण करने वाली निजी कंपनी विहान नेटवर्क लिमिटेड का कहना है कि करेंदा गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है लेकिन वहां के लोग अपने बिल का भुगतान करने , स्टडी मैटेरियल डाउनलोड करने और यू ट्यूब वीडियो देखने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।