November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

SYL विवाद: पंजाब-हरियाणा सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात, सड़कों के रूट बदले

E9 News, पटियालाः हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल इनेलो द्वारा पंजाब में घुसकर सतलुज यमुना सपर्क नहर की आज खोदाई करने की धमकी के कारण दोनों राज्यों की सीमा पर कड़ी सुरक्षा है। पंजाब-हरियाण सीमा को सील कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात है। शंभू बार्डर और कपूरी गांव सहित पूरी सीमा क्षेत्र को सील है। विभिन्न मार्गोें पर रूट बदल दिया गया है अौर यातायात को डायवर्ट कर दिया है। सुबह से ही पटियाला के गांव कपूरी में भारी पुलिस बल तैनात है। शंभू बॉर्डर पर भी पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने माेर्चा संभाल रखा है। पटियाला जिले में हरियाणा से पंजाब आने वाले आैर पंजाब से हरियाणा वाले रूट को भी बदल दिया गया है। इसी तरह अंबाला में पटियाला की ओर जाने वाले रूट को बदल दिया गया है। इससे अंबाला में यातायात जाम हो गया है और लोगों को भारी परेशानी हाे रही है।
अंबाला में पंजाब सीमा पर हरियाणा पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात हैं। इनेला कार्यकर्ता हरियाणा सीमा पार न कर सकें इसके लिए सड़क पर पत्थर रखकर इसे जाम कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात किया है। घग्गर नदी के किनारे भी पुलिस का पहला है ताकि इनेलो कार्यकर्ता नदी के रास्ते सीमा पार कर पंजाब में न घुस सकें। इनेलो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए रोडवेज की खाली बसें भी अंबाला में सीमा पर खड़ी रखी गई हैं। भारी पुलिस बल के साथ काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। पूरी इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात हैं। आसमान से भी नजर रखी जा रही है। शंभू बॉर्डर पर हरियाणा से प्रवेश करते ही पुल व साथ गहराई होने के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए ब्रिज व हाईवे की ऊंचाई वाले स्थानों को किनारों से कवर किया गया है।