E9 News, नई दिल्लीः निजी क्षेत्र की शीर्ष दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने टेलीनोर इंडिया के कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की है। एयरटेल सभी सात सर्किलों में जहां उसके पास स्पेक्ट्रम है टेलीनोर इंडिया का अधिग्रहण करेगी। हालांकि, इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
एयरटेल ने आज कहा, उसका टेलीनोर साउथ एशिया इनवेस्टमेंटस प्रा. लिमिटेड के साथ टेलीनोर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्रा. लिमिटेड के अधिग्रहण का पक्का समझौता हुआ है। टेलीनोर ने भी इस समझौते की पुष्टि की है और कहा है कि यह सौदा एक साल में पूरा होने की उम्मीद है। एयरटेल देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। उसके करीब 29 करोड़ ग्राहक हैं और दूरसंचार क्षेत्र के 33 प्रतिशत बाजार पर उसका कब्जा है। अधिग्रहण के बाद वह टेलीनोर इंडिया के स्पेक्ट्रम, लाइसेंस, संचालन और कर्मचारियों के साथ ही 4.40 करोड़ ग्राहक भी उसके साथ जुड़ जाएंगे। अधिग्रहण समझौते के मुताबिक टेलीनोर इंडिया के भारत में सात सर्किलों के संचालन पर एयरटेल का कब्जा होगा। ये सर्किल आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्वी), उत्तर प्रदेश (पश्चिमी) और असम हैं। कंपनी ने कहा है कि जब तक सौदा पूरा नहीं होता है तब तक टेलीनोर इंडिया का संचालन और सेवायें सामान्य तरीके से काम करती रहेंगी।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका