E9 News, मुंबईः मुंबई के महामुकाबले में शिवसेना बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव के दोपहर तक के रुझानों-नतीजों में शिवसेना 89 सीटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी निकाय चुनावों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 55 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। 227 सीटों वाली बीएमसी में जादुई आंकड़ा 114 का है। 2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना को 75 सीटें मिली थीं। रुझानों में बढ़त मिलते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि, पूरी तस्वीर कुछ घंटे बाद ही साफ होगी, लेकिन रुझानों से शिवसेना बहुमत के पास जाती दिख रही है।
ये नतीजे बीजेपी के लिए भी खुशखबरी हैं। बीएमसी में 2012 में महज 31 सीटों पर सिमट जाने वाली पार्टी इस बार दोगुने सीट ले जाते नजर आ रही है। दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही थी। बता दें कि शिवसेना से नाता तोड़कर अकेले चुनाव लड़ रही बीजेपी के प्रचार अभियान की कमान खुद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संभाल रखी थी। उन्होंने न केवल इस बार अभूतपूर्व और ताबड़तोड़ प्रचार किया, बल्कि यह भी ऐलान किया कि नतीजे उलट आने पर जिम्मेदारी उनकी होगी। इसका असर होता भी नजर आया। बीएमसी में अच्छे प्रदर्शन के अलावा अन्य नगर निगमों में भी बीजेपी की हालत बेहतर हुई है। मुंबई और ठाणे को छोड़कर करीब करीब हर जगह बीजेपी को बढ़त मिलती दिखी है।
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे