November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

38 क्विंटल तांबे सहित आठ चोर काबू

E9 News, शिमलाः राजधानी के मल्याणा स्थित राज्य बिजली बोर्ड के स्टोर से 19 फरवरी की रात को की गई चोरी के सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से चोरों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान पर कार्य कर किया और बुधवार रात पुलिस को इसमें सफलता मिली। पुलिस ने चोरी से जुड़े सभी 8 आरोपियों को चोरी किए गए सामान और वाहनों के साथ पकड़ा है। सभी आरोपी मंडी जिला के भ्यूली गांव के रहने वाले हैं। गौर हो कि 19 फरवरी की रात करीब एक से दो बजे के बीच चोरों का गिरोह मल्याणा स्थित बिजली बोर्ड के स्टोर के पास पहुंचा था। चोरों में से एक ने वहां तैनात चौकीदार से पीने को पानी मांगा। पानी की मांग करने पर चौकीदार गुमटी में चला गया और इस दौरान अन्य चोर भी वहां आ गए और चौकीदार को रस्सियों से बांध दिया और फिर स्टोर से तांबा निकालकर अपने साथ लाए दो पिकअप गाड़ियों में लोड करके चलते बने। 8 चोरों के गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया था। बिजली बोर्ड के स्टोर से 38 क्विंटल तांबे की चोरी की गई थी। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी रूटों के सीसीटीवी भी खंगाले थे और न्यू शिमला थाना बीसीएस में लगे सीसीटीवी में चोरों की गाड़ियां करीब 3.45 बजे कैद हुई थीं, लेकिन शोघी बैरियर की सीसीटीवी में ये गाड़िया कैद नहीं हुई। ऐसे में पुलिस को बदमाशों का टूटू-नालागढ़ रोड से फरार होने का अंदेशा जताया था। उधर, पुलिस ने बद्दी पुलिस को भी सतर्क किया था, क्योंकि अंदेशा था कि चोर यह सामान वहां उद्योगों में बेच सकते हैं। इस बीच, एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी ने इस मामले को सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया था और उसे तीन दिन में ही सफलता भी मिल गई।