November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

INDvsAUS Test : पहले दिन छाए भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256/9

E9 News, पुणेः महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुरु हुए पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के अंत तक 9 विकेट खोकर 256 रन बनाए। पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा। खासतौर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गजब की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटक लिए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 94 ओवरों में 9 विकेट पर 256 रन बना लिए। मिचेल स्टार्क (57) और जॉश हेजलवुड (1) नाबाद रहे। धड़ाधड़ गिरते विकेटों के बीच स्टार्क ने तूफानी पारी खेली और महज 47 गेंदों में फिफ्टी बना दी। उनसे पहले मैट रेनशॉ 36 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर बैटिंग करने के लिए लौटे और अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने करियर की दूसरी फिफ्टी बनाई, लेकिन 68 रन (156 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) पर आर अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 2-2 विकेट, तो जयंत यादव ने एक विकेट झटका। दिनभर स्पिनरों ने सबसे अधिक गेंदबाजी की, जिससे टीम इंडिया का ओवर रेट कापी बेहतर रहा और उसने निर्धारित 90 ओवरों से 4 ओवर अधिक फेंक डाले।