E9 News, पटनाः बीएसएससी पेपर लीक मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने फरार बीएसएससी के चेयरमैन आईएस सुधीर कुमार की हजारीबाग से गिरफ्तारी की है। सुधीर के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हुई है। एसआईटी टीम सुधीर और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सुधीर को पटना लाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, इस मामले को लेकर बिहार आईएएस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी को लेकर विरोध दर्ज कर सकता है। कुमार 1987 बैच के आईएस अफसर हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं। बता दें कि 23 फरवरी को ही इा मामले में एसआईटी को एक और कामयाबी मिली थी जिसमें टीम ने गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि बीएसएससी का प्रश्नपत्र इसी प्रेस में छपा था।
नालंदा के नूरसराय का रहनेवाला गुरु उर्फ संजीव उर्फ अतुल बीएसएससी के साथ ही रेलवे और सेना बहाली में भी सेटिंग करता था। उसे दबोचने के लिए एसआईटी बुधवार से नालंदा व पटना में छापेमारी कर रही है। मगर अब तक वह हाथ नहीं आया। वह एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा है। रिमांड पर लिए गए पेपर लीक के मास्टरमाइंड सनोज वर्मा उर्फ नितिन, अटल बिहारी राय व रामाशीष से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। संजीव अक्सर रामाशीष के राजीव नगर स्थित एवीएन स्कूल में आया करता था। बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा के पेपरलीक से पहले इस गिरोह के लोग विभिन्न परीक्षाओं में सेटिंग कर नौकरियां लगवाने का धंधा कर रहे थे। इनमें अधिकतर नालंदा के युवक हैं। संजीव के पकड़े जाने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
रामाशीष का स्कूल एवीएन सेटरबाजों का वर्ष 2010 से ही अड्डा बना हुआ था। बीएसएससी की परीक्षा के साथ दूसरी प्रतियोगिता परीक्षा रेलवे, बैंक, बीपीएससी में रामाशीष अपने स्कूल में सेंटर लेता था। सनोज व अटल मिलकर उस स्कूल के माध्यम से अब तक विभिन्न परीक्षाओं में सैंकड़ों लोगों की नौकरियां लगवा चुके हैं। पूछताछ में रिमांड पर लिए गए सेटरों ने इसका खुलासा किया है। पुलिस अब इस बात का भी पता लगा रही है कि जब गिरोह वर्ष 2010 से इस धंघे में लगा था तो बीएसएससी की सभी परीक्षाओं में इन लोगों ने सेटिंग की होगी। परमेश्वर राम से पहले जो सचिव बीएसएससी में रहे होंगे, उनकी भी भूमिका कहीं न कहीं पेपर लीक से जुड़े होंगे। इस गोरखधंधे में एवीएन स्कूल के करीब-करीब सभी कर्मचारी व अधिकारी लगे थे। इस स्कूल के अब तक आधा दर्जन लोगों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत