E9 News, मंडीः छोटी काशी में शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत डीसी संदीप कदम ने की। महाशिवरात्रि के अवसर पर डीसी ने राज माधव के मंदिर में पूजा और हवन किया। इसके बाद टारना में विराजे देव कमरूनाग की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शहर में राज माधव राय के मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक लघु जलेब निकाली गई। जलेब में पुलिस और होमगार्ड के जवान ओर देव रथों के साथ देवता के देवलुओं ने भाग लिया। जलेब में तीन देवताओं के रथों ने लघु जलेब की शोभा को और भी बढा दिया। बाबा भूतनाथ मंदिर में डीसी मंडी संदीप कदम ने विधिवत पूर्जा अर्चना की और हवन में आहुति डाल जिलावासियों के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आमंत्रित अधिकतर देवी देवता मंडी पहुंच जाएंगे और शनिवार 25 फरवरी को एक बड़ी जलेब का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह शिरकत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का मंडी में आगाज करेंगे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी