E9 News, पूणेः ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन घरेलू टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अश्विन ने मिचेल स्टार्क को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। स्टार्क का विकेट उनका इस सीजन का 64वां टेस्ट विकेट था। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव को पीछे और उनके 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 1979-80 सीजन में 13 टेस्ट में 63 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन ने अभी तक 10 टेस्ट में 24.39 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। घरेलू टेस्ट सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर भी अश्विन ही है। उन्होंने 2012-13 में 10 टेस्ट में 61 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर 9 टेस्ट में 54 विकेट के साथ अनिल कुम्बले हैं। रवींद्र जडेजा इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। जडेजा ने 10 टेस्ट में अभी तक 48 विकेट झटके हैं। उनका यह प्रदर्शन इसी सीजन का है। छठे स्थान पर बिशन सिंह बेदी हैं जिन्होंने 8 टेस्ट में 47 विकेट लिए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चारों टेस्ट मैचों की समाप्ति तक संभव है कि अश्विन विकेट लेने का नया कीर्तिमान बना दें। वहीं उनके साथी रवींद्र जडेजा भी इस सूची में ऊपर जा सकते हैं। दोनों गेंदबाजों ने इस सीजन में अभी तक गजब की गेंदबाजी की है। इसी का नतीजा है कि भारत अभी तक अजेय है और एक भी मैच नहीं हारा है। गेंदबाजी में इसी शानदार प्रदर्शन के चलते आर अश्विन टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर हैं। अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में भी नंबर वन हैं। वहीं रवींद्र जडेजा नंबर दो पर हैं। अश्विन हाल ही में सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा है। अश्विन ने 45 टेस्ट में यह कारनामा किया जबकि लिली ने 48 टेस्ट में 250 विकेट लिए थे। अश्विन ने अभी तक 24 बार पांच विकेट लिए हैं और वे सात बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गए हैं।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत