E9 News, इंफालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के इंफाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि मणिपुर में कांग्रेस ने जो काम 15 साल सत्ता में रहते हुए भी नहीं किए उसे बीजेपी सत्ता में आने के बाद 15 महीनें में पूरा करेगी।
मोदी ने कहा कि मणिपुर को कांग्रेस ने राजनीतिक खेल का मैदान बना दिया है। पीएम ने मणिपुर बंद का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जानबूझ कर और पैसे देकर बंद कराती है।
साथ ही मोदी ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता आई तो कभी भी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी। मोदी ने कहा, मैं आपका विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो मणिपुर में कभी भी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी।
मोदी यही नहीं रूके और कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए यहां लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने का काम किया। नागा समझौते की बात करते हुए पीएम ने कहा, ‘नागा समझौते पर डेढ़ साल पहले बात बन गई थी। तब क्या कांग्रेस वाले सो रहे थे। और अब यह सभी झूठ फैला रहे हैं। इस समझौते में मणिपुर के खिलाफ एक भी बात नहीं है।’ मोदी ने कहा कि सिक्किम एक छोटा सा राज्य बड़ी तेजी से विकास कर रहा है लेकिन जहां कांग्रेस की सरकार है वहां विकास नहीं हो रहा है। नोटबंदी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘जिन्होंने देश को लूटा है, मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हर नागरिक के अधिकार की सुरक्षा की जाएगी।’
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार 2014 में सत्ता में आने के साथ ही ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के साथ काम करने लगी। बकौल मोदी, ‘पिछले 40 साल से देश का कोई भी प्रधानमंत्री एनईसी मीटिंग के लिए नॉर्थ ईस्ट नहीं आया। मोरारजी देसाई के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर मीटिंग में हिस्सा लेने वाला मै हूं।’
पीएम ने कहा, ‘हमने अवसर देने की दिशा में काम किया है। पहले यहां सरकार के लोग नहीं आते थे लेकिन मौजूदा केंद्र में मंत्री 90 बार नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में आए। जिलों तक गए।
Search for the Truth
More Stories
मणिपुर: कांग्रेस के चार विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
मणिपुर: CM बीरेन सिंह आज विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत
मणिपुर में पहली बार बनी BJP सरकार, बीरेन सिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ