E9 News, नई दिल्लीः प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत ने दस्तक दे दी है। मन की बात पर लोगों के सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने शोभा जालान के आग्रह पर इसरो की उपलब्धियों के बारें में अवगत कराया I
इससे पहले 29 जनवरी को मन की बात में पीएम मोदी ने परीक्षाओं के मद्देनजर पढ़ाई करने वाले छात्रों की तैयारियों पर खास रूप से बातचीत की थी। उन्होंने छात्रों के लिए नया नारा गढ़ा था, ‘स्माइल मोर एंड स्कोर मोर’। इसके साथ ही पीएम ने अपने पिछले कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले लोगों के परिवारवालों को शुभकामनाएं दी थीं।
यूपी विधानसभा चुनाव के चलते केन्द्र सरकार को पीएम मोदी के मन की बात के प्रसारण के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ी है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं होगी। वैसे आमतौर पर पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों को नहीं उठाते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ग्यारह बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका