November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ट्रंप ने व्हाइट हाउस संवाददाताओं के डिनर में शामिल होने से किया इनकार

E9 News, वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस संवाददाता संघ व्हाइट हाउस कॉरेसपॉण्डेंटस असोसिएशन (डब्ल्यूएचसीए) के वार्षिक रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे। ट्रंप का यह कदम वर्षों से चली आ रही उस परंपरा के विपरीत है, जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति इस समारोह में शिरकत करते हैं।
ट्रंप ने शनिवार को टि्वटर पर घोषणा की, मैं इस साल व्हाइट हाउस कॉरेसपॉण्डेंटस असोसिएशन के रात्रिभोज में शामिल नहीं होउंगा। उन्होंने कहा, कृपया हर किसी को मेरी शुभकामनाएं दें।
पिछले कुछ दिनों में ट्रंप ने अमेरिका के मुख्यधारा के मीडिया को देश का असली शत्रु बताया है। इस रात्रिभोज को वाशिंगटन डीसी का सबसे उच्चस्तरीय कार्यक्रम माना जाता है। पारंपरिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति और हॉलीवुड की चर्चित हस्तियां इस समारोह में शिरकत करती हैं। पहली बार इस समारोह का आयोजन वर्ष 1920 में किया गया था।
इस साल यह रात्रिभोज 29 अप्रैल को आयोजित किया जाना है। शनिवार को द न्यूयार्क टाइम्स, सीएनएन और बीबीसी समेत कई बड़े खबरिया समूहों को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। इस अभूतपूर्व कदम के कारण ट्रंप प्रशासन और मीडिया के संबंधों में चल रहा तनाव और अधिक बढ़ गया।