E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) यहां रेल कोच फैक्टरी के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार दूध वाले टैंकर ने तीन छात्रों अौर एक बाइक सवार को कुचल डाला, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन अानंद काॅलेज अाॅफ इंजीनयरिंग के छात्र थे। मरने वालों में दो रिश्तेदारी में भाई-बहन, एक युवती अौर एक व्यक्ति शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जानकारी मुताबिक अारसीएफ के पास एक्टिवा पर भाई-बहन अौर एक काॅलेज छात्र जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया अौर उसके बाद बाइक सवार को चपेट में लिया। हादसे में चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुल्तानपुर के रहने वाले पिंदर, उसके बहन रमनदीप कौर अौर निम्रता के रूप में हुई है। इसके अलावा एक बाइक चालक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसाक मौके से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही