November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

महिला ने मोदी से मांगा उनका ‘शिव स्टोल’, 21 घंटे के अंदर पहुंचा

E9 News, नई दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में 112 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण किया था। इस दौरान मोदी ने भगवान शिक की तस्वीर वाला पीकॉक नीले रंग का स्टोल ओढ़ा हुआ था। एक महिला को पीएम का यह स्टोल इतना पंसद आया कि उन्होंने पीएम मोदी से इस स्टोल को मांग लिया। शिल्वी तिवारी नाम की महिला ने उन्हें ट्वीट कर कहा, “मुझे आपका शिव स्टोल चाहिए।” शिल्पी के ट्वीट के 21 घंटे के अंदर पीएम मोदी ने उन्हें वो स्टोल भिजवा दिया। यहीं नहीं इसके साथ उन्होंने एक साइन किया हुऐ प्रिंटआउट भी भजा, जिसमें वह जग्गी वासुदेव के साथ खड़े हैं। शिल्पी ने ट्वीट कर कहा, “स्टोल के साथ उनका साइन किया एक पेपर भी आया। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि पीएम आपकी बात सुनते हैं और वक्त निकालकर उसका व्यक्तिगत रूप से जवाब देते हैं। मैं आश्चर्यचकित हूं। समझ ही नहीं आ रहा कि इसका जवाब कैसे दूं। मतलब कमाल ही कर दिया।” गौरतलब है कि प्रधनामंत्री नरेंद्र बीते शुक्रवार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र में ‘आदियोगी’ शिव के 112 फीट आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया। भगवान शिव के चेहरे पर आधारति इस प्रतिमा की डिजाइऩ ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने की है।