November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अमेरिका में मारे गए इंजीनियर श्रीनिवास का शव आज आएगा भारत

E9 News, नई दिल्ली: अमेरिका के कैंसास के ओथेल शहर में हुए नस्लीय हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला का शव आज भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कुचिभोटला के शव को भारत लाने के प्रबंध किए हैं। गौरतलब है कि 22 फरवरी को कंसास शहर में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन ने एक बार में दो भारतीयों पर गोली चला दी थी, जिसमें कुचिभोटला की मौत हो गई थी, जबकि आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन दोनों भारतीयों के बचाव में आगे आए एक अमेरिकी नागरिक को भी गोली लगी थी।
कुचिभोटला का शव एयर इंडिया के विमान से हैदराबाद हवाईअड्डे पर पहुंच सकता है। कुचिभोटला की पत्नी सुनयना डुमाला, उनके भाई, भाभी और अन्य संबंधी भी साथ होंगे। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, कुचिभोटला का अंतिम संस्कार जुबली हिल्स में मंगलवार को किया जाएगा। कुचिभोटला की मौत पर उनके संबंधी, दोस्त और विभिन्न पार्टियों के नेता परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर गए। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और बंदारू दत्तात्रेय उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए रविवार को उनके घर पहुंचे थे।