E9 News, कांगड़ा ( वीके शर्मा) जिलाधीश कांगड़ा सी.पी.वर्मा ने सडक़ सुरक्षा बारे लोगों को जागरूक करने के लिए आज धर्मशाला में मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, युवाओं और स्कूली विद्यार्थियोंके साथ साथ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया। मैराथन में एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा, एसडीएम कांगड़ा देबा श्वेता वनिक, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
इससे पूर्व, मैराथन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सी.पी.वर्मा ने युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को लेकर शिक्षित करने पर बल दिया। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना के लिए प्रेरित करने के लिए अधिकारियों द्वारा स्वयं उदाहरण प्रस्तुत किए जाने पर भी जोर दिया।
जिलाधीश ने युवाओं से निजी तौर पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सडक़ सुरक्षा को लेकर अन्यों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा को लेकर लागों को जागरूक करने के लिए सभी संबंधित विभागों को और बेहतर तालमेल से कार्य करते हुए जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहा है। जिलाभर में दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर उनका सुधार किया जा रहा है।
सी.पी.वर्मा ने कहा कि यातायात नियमों की पालना को लेकर सभी को एक आदत विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है।
मैराथन में लडक़ों व लड़कियों की सीनियर व जूनियर वर्ग दो श्रेणियां रहीं। दोनों श्रेणियों में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से क्रमश: 1 हजार, 500 और 300 रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
ये रहे विजेताः लड़कियों के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गार्गी, दूसरे स्थान पर तनिजो तथा तीसरे स्थान पर सपना रही जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सीमा, दूसरे स्थान पर मनीषा ठाकुर तथा सुमिता तीसरे स्थान पर रही। लडक़ों के सीनियर वर्ग में अमीश पहले स्थान पर संदीप दूसरे स्थान पर तथा नरेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे जबकि जूनियर वर्ग में अमन पहले, अशिष दूसरे तथा परवेश तीसरे स्थान पर रहे।
ये रहा रूटः मैराथन धर्मशाला खेल परिसर से प्रात: 8 बजे आरंभ हुई। दौड़ खेल परिसर से आरंभ होकर शहीद स्मारक-चीलगाड़ी- सर्किट हाऊस-अस्पताल-कचहरी अड्डा- पुलिस लाईन होते हुये खेल परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आरटीओ संदीप सूद, जिला युवा एवं खेल सेवाएं अधिकारी संजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी