E9 News, लखनऊः यूपी में 6 वें चरण का मतदान शनिवार को होना है लेकिन अभी से मायावती को खुश करने की कवायद शुरू हो गई है। दरअसल बहन जी के राज में बने इन पार्को की अखिलेश सरकार ने कोई सुध नहीं ली है लेकिन अब करोड़ों रुपए खर्च कर फिर से पार्कों को चमकाया जा रहा है।
आपको बता दें मायावती के बनाए कई स्मारकों में गेट लगाए गए थे, इनमें से कई टूटे पड़े थे,इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं आया लेकिन अब अचानक इनकी भी मरम्मत होनी शुरू हो गयी है। मायावती राज आएगा की नहीं इस सवाल का जवाब तो 11 मार्च को मिलेगा, लेकिन अधिकारियों को न जाने क्यूं डर सताने लगा है और चार साल से बेसुध पड़ेेे स्मारकों का खयाल उन्हें अचानक से आ गया।
पानी के लिए एक करोड़ की प्लम्बरिंग का सामान आ चुका। गेट और प्लंबरिंग का काम स्मारक समिति की ओर से किया जा रहा है। इन सभी कामों को 11 मार्च से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आला अधिकारी जल्दी काम पूरा करने का दबाव बनाए हुए हैं। हालांकि वहीं सम्बंधित अधिकारियों का कहना है कि ये रूटीन का कार्य है, बजट जारी करने में देरी हुई थी, जिसके चलते काम देर में शुरू हुआ है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला