November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

डीएसजीपीसी पर फिर काबिज हुआ अकाली दल (बादल)

E9 News, नई दिल्ली: दिल्ली में हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति यानि DSGMC (दिल्ली स्टेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एक बार फिर DSGMC में शिरोमणी अकाली दल (बादल) ने वापसी की है. इससे पहले भी DSGMC पर अकाली दल बादल का ही कब्जा था। 26 फरवरी को DSGMC के 46 वार्ड के लिए वोटिंग हुई थी और बुधवार को मतगणना हुई। इन 46 में से 34 वार्डों में शिरोमणी अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार जीते तो वहीं अकाली दल (दिल्ली) यानि सरना गुट सिर्फ 8 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाया। चुनाव में सबसे अहम दो उम्मीदवार यानि DSGMC के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ग्रेटर कैलाश से और महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाबी बाग से फिर जीते हैं। वहीं सबको चौंकाते हुए जंगपुरा से कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके तरविंदर सिंह मारवाह ने 1250 वोटों से बतौर निर्दलीय जीत हासिल की है।
DSGMC चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने उम्मीदवारों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। सुखबीर ने ट्वीट कर कहा कि DSGMC चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत बता रही हैं कि सिख समुदाय ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नकार दिया है। अब शिरोमणी अकाली दल सिख समुदाय से किए गए वादों को पूरा करेगा और ज़्यादा ताकत के साथ लोगों के कल्याण के लिए काम करेगा।
DSGMC चुनाव में कुल 335 उम्मीदवार मैदान में थे। वोटों की गिनती के लिए पूरी दिल्ली में 5 मतगणना केंद्र बनाए गए थे जहां सुबह से ही भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतगणना पूरी हुई। बैलट पेपर की गिनती होने के कारण रुझान आने में थोड़ी देर ज़रूर हुई लेकिन शिरोमणी अकाली दल (बादल) ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी और दोपहर बाद आए नतीजे से साफ हो गया कि DSGMC में शिरोमणी अकाली दल (बादल) ने बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है।