E9 News, नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि कई ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि अफगानिस्तान में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा, ‘अफगानिस्तान और उत्तरी हिस्सों से कई ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं, जहां मैंने तस्वीरों में देखा कि स्थानीय लोग शरीर पर चकत्ते या किसी तरह के केमिकल वेपंस से प्रभावित नजर आते हैं।’ रक्षामंत्री ने कहा कि तस्वीरें विचलित करने वाली थीं। हालांकि रक्षा मंत्री ने कहा कि वह इस वक्त इस मुद्दे की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन देश को किसी भी किस्म की जंग के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश पर न्यूक्लियर, केमिकल या बायलॉजिकल हमले का खतरा हो या न हो, लेकिन देश भविष्य में किसी भी आशंका से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका