November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

देश के कई हवाई अड्डे आतंकियों के निशाने पर

E9 News, चंडीगढ़ (गगनदीप कौर) देश के कई हवाई अड्डे एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की इस सूचना पर हवाई अड्डों की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया जा रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने इसे लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत सुरक्षा बल कुछ विदेशी उपकणों को जुटाने की भी कोशिश में है। फिलहाल सीआईएसएफ ने तीन हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी है। हवाई अड्डे पहले से ही निशाने पर रहे हैं, मगर पड़ोसी देश के साथ तनावपूर्ण हो रहे रिश्तों के साथ ही विभिन्न देशों में नए सिरे से सिर उठा रहे आतंकी संगठनों की गतिविधियों के साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पिछली दिनों सीआईएसएफ को हवाई अड्डों को इसके मद्देनजर संवेदनशील होने का इनपुट दिया था। केंद्रीय एजंसी ने खासतौर पर इंडियन मुहाजिदीन, जैश व लश्कर आदि जैसे आतंकी संगठनों का हवाला दिया है। जबकि असम व निकटवर्ती इलाकों के हवाई अड्डों के स्थानीय मुद्दों के चलते भी ऐहतियात बरतने को कहा गया है।
खुफिया एजेंसी ने जो जानकारी दी है उसके लिहाज से तो कुल चार हवाई अड्डे ऐसे हैं जिन पर आतंकी खतरा कम है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने सुरक्षाबलों को सचेत किया है कि किसी भी स्तर पर चूक नहीं हो। खतरे की सूचना मिलने के फौरन बाद सीआईएसएफ ने इंदौर, बंगलुरू और गुवाहाटी हवाई अड्डों की सुरक्षा चौकस कर दी है। सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि इन तीनों हवाई अड्डों की सुरक्षा और दुरुस्त की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पिछले दिनों अमेरिका में बने बाडी स्कैनर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगा कर परीक्षण किया गया था। सीआईएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी मंजीत सिंह ने कहा कि हवाई अड्डों की संवेदनशीलता को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है। हवाई अड्डों के सुरक्षा इंतजाम की लगातार जांच होती रही है। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील हवाई अड्डों पर बीडीएस व क्यूआरटी की संख्या बढ़ाई गई है। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर जिस बाडी स्कैनर का परीक्षण किया गया उसे कई हवाई अड्डों पर लगाने का विचार चल रहा है। खुफिया एजेंसी ने इसके साथ ही संबंधित राज्यों को भी अपने स्तर पर सुरक्षा इंतजामों को चौकस रखने को कहा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के बदले हालात को देखते हुए विभिन्न आतंकी संगठनों द्वारा हवाई अड्डों को निशाना बनाए जाने की संभावना है।