E9 News, नई दिल्ली: केंद्र ने अकादमिक सत्र 2017-18 के लिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्नातकोत्तर के लिए 4000 सीट बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पहली बार एक साथ इतनी सीटें बढ़ाई जा रही हैं।
स्नातकोत्तर में चार हजार सीट बढ़ने के बाद देश में कुल मेडिकल पीजी सीटों की संख्या 35117 हो जाएगी। सीटों की इस बढ़ोत्तरी को नड्डा ने अभी तक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी बताया है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इससे चिकित्सा देखभाल को सुदृढ़ करने के हमारे संकल्प को मजबूती मिलेगी और देश में चिकित्सा शिक्षा बेहतर होगी।
इस साल के बजट में केंद्र सरकार ने हर साल अतिरिक्त 5000 पीजी मेडिकल सीटों का सृजन करने की घोषणा की थी। क्लीनिकल सब्जेक्ट्स में टीचर-स्टूडेंट अनुपात को भी कम किया जाएगा। मार्च में पीजी की 1000 और सीटें बढ़ाई जा सकेंगी। बता दें कि बजट में मेडिकल कॉलेजों में 5000 हजार सीटें बढ़ाए जाने का ऐलान हुआ था।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका