E9 News, नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा चुके सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान तेज बहादुर यादव ने एक और वीडियो जारी किया है। वीडियो में तेज बहादुर ने अधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
नए वीडियो में तेज बहादुर ने कहा, ‘आपके माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि मैंने जो बीएसएफ का खाना दिखाया था, वह बिल्कुल सत्य था, लेकिन उसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई और मुझे ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। मैंने सिर्फ यही किया था कि प्रधानमंत्री खुद चाहते थे कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो। मैंने भी यही उम्मीद करके अपने डिपार्टमेंट का भ्रष्टाचार दिखाया था। क्या भ्रष्टाचार दिखाने का मुझे यही न्याय मिला। आप सभी से अनुरोध है कि पूरा देश प्रधानमंत्री से पूछें कि एक जवान ने खाने का भ्रष्टाचार दिखाया, क्या उसका न्याय उसे यही दिया जाता है कि उसे ही टॉर्चर किया जाए। मेरा वीआरएस भी रोक दिया गया है।’
उन्होंने कहा, ’10 जनवरी 2017 से मेरा मोबाइल जमा हो गया था। उसके बाद से मुझे जानकारी मिली है कि शायद मेरे मोबाइल अकाउंट से कुछ छेड़खानी की गई, जिसमें पाकिस्तान से मेरे कुछ दोस्त पाए गए। इसलिए आप उन झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें। जब तक मेरा खुद का अपना कोई वीडियो आपके सामने न हो।’
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका