E9 News, वॉशिंगटन: अमेरिका में एक अज्ञात व्यक्ति ने 39 वर्षीय एक सिख को उसी के घर के बाहर गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावर गोली चलाते समय चिल्लाते हुए कथित तौर पर कह रहा था- ‘‘अपने देश वापिस जाआे।’’ एक अखबार की खबर के अनुसार, यह सिख व्यक्ति शुक्रवार को वाशिंगटन राज्य के केंट शहर स्थित अपने घर के बाहर अपना वाहन ठीक कर रहा था, तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। केंट पुलिस ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई। पीड़ित का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति ने ‘‘अपने देश वापिस जाआे’ जैसी बातें कहीं। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित की बाजू में गोली मार दी।
पीड़ित के अनुसार, हमलावर छह फुट लंबा एक श्वेत आदमी था। उसने अपने चेहरे के निचले हिस्से को एक नकाब से ढका हुआ था। केंट पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने कहा कि सिख व्यक्ति को हालांकि कोई ‘‘जानलेवा चोट नहीं आई’’ है लेकिन वे ‘‘इसे एक बेहद गंभीर घटना के तौर पर देख रहे हैं।’’ रिपोर्ट में कहा गया कि केंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके लिए एफबीआई और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क किया है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से नस्लभेदी तनाव में बढ़ोत्तरी देखी गई। जिसका शिकार वहां नौकरी कर रहे एक भारतीयों को किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका के कसांस में भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने से पहले शूटर को ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री’ यानि (मेरे देश से बाहर निकलो) चिल्लाते हुए सुना गया। इस घटना में उनके साथी भी घायल हो गए। श्रीनिवास कुछीभोटला (32) यहां गारमिन इंटरनेशनल में जीपीएस मेकर के तौर पर कार्यरत थे।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत