November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अस्पताल में नहीं मिला बेड, महिला ने खुले आसमान के नीचे दिया बच्ची को जन्म

E9 News, चंडीगढ़ः जींद के सरकारी अस्पताल में बेड न मिलने पर एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट के बाहर ही एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके देखकर सभी आश्चर्य में पड़ गए। अस्पताल स्टाफ में हडकंप मच गया। नर्सें औजार, कैंची लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। आनन-फानन में बच्ची का नाल काट गया। कहीं कोई देख न ले इस डर से नर्सें बच्ची को उठाकर अस्पताल की ओर भागती नजर आईं। इस मामले में चीफ मेडिकल ऑफिसर ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा महिला आयोग की चेयरपरसन भी जींद पहुंची और पूरे मामले से रूबरू हुईं।
महिला उतरप्रदेश की चित्रकूट की रहने वाली है। जो कि जींद के गांव गंगोली में एक हैचरी में मजदूरी का काम करती है। प्रसव पीड़ा के चलते सुबह 8 बजे वह डिलीवरी कराने के लिए  सामान्य अस्पताल पहुंची। सब कागजात बनवा लिए गए। उन्हें कहा गया अभी एक दो डिलीवरियां और होनी है, इसलिए बाहर जाओ और गुड़िया को बाहर घुमाकर लाओ, फिर आना। आरोप है कि महिला गुडिया को बैड उपलब्ध नहीं करवाया गया और उसे दूसरी डिलीवरियां होने तक अस्पताल के बाहर घूमने के लिए मजबूर कर दिया गया। जिसके कारण महिला को अस्पताल के गेट के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।