November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पति, सास व ससुर पर मारपीट का मामला दर्ज

E9 News, धमोता (ब्यूरो) पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते गांव धमोता की श्रुति पत्नी सुनील कुमार निवासी धमोता पंचायत मीलवां थाना इंदौरा ने पति, सास व ससुर पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले सुनील कुमार पुत्र बलविंद्र निवासी धमोता से हुई थी, विवाह के उपरांत मैंन एक लड़की को जन्म दिया, जिसके चलते मेरी सास-ससुर और मेरा पति मुझे कथित तौर पर तंग करना शुरू कर दिया। लड़का पैदा न होने पर तीनों ने मारपीट करना शुरू कर दी। उसने बताया कि मैं गर्भवती हूं और रविवार को ससुरालवाले मेरे ऊपर अल्ट्रासाउंड का दबाव डालने लगे। जब मैंने इस बात को लेकर विरोध किया, तो मेरी सास-ससुर और पति ने बुरी तरह से मारपीट की। घायल हालत में मैंने अपने माता-पिता के घर गांव रंगा पुलिस चौकी भंगाला को सूचित किया। मायकेवालों ने मौके पर पहुंचकर मुझे मुकेरियां के  सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। श्रुति ने एसपी से पुरजोर अपील की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संबंधी थाना प्रभारी मुकेरियां मलकीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला हिमाचल से संबंधित होने के चलते हमने यह केस पुलिस थाना इंदौरा की चौकी ठाकुरद्वारा को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार ने बताया कि श्रुति से बयानों के आधार पर दोषियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है।