November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पंजाब में हिंदू विरोधी गतिविधियों के चलते शिव सेना नेता बैठे भूख हड़ताल पर

E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) शिव सेना (समाजवादी) ने पंजाब में हिंदू विरोधी गतिविधियों के प्रति रोष स्वरूप आज यहां मखदूमपुरा स्थित एक मंदिर मे एक दिवसीय भूख हड़ताल की। आज शाम भूख हड़ताल के समापन के बाद सेना जालन्धर पुलिस के आयुक्त के नाम पर एक मांग पत्र भी देने जा रही है। सेना का आरोप है कि पंजाब में हिंदू नेताओं को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मांग पत्र में शिव सेना ने जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रहे जगदीश गगनेजा, शि सेना नेता दुर्गागुप्ता व अमित शर्मा तथा डेरा सच्चा सौदा प्रेमियों के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं कहा है कि इन हत्याओं की जांच के लिए बनाई गई स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इसके अलावा शिव सेना समाजवादी नेताओं ने 6 जून 2014 को स्थानीय बिधिपुर रेलवे क्रांसिंग के निकट हुए आतंकी हमले और इसी दिन लुधियाना में शिव सेना (समाजवादी) के प्रधान कमलेश भारद्वाज के काफिले पर हमले और धमकियां देने के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित शिव सेना नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने, लाइसेंसी और सरकारी हथियार देने के अलावा कमलेश भारद्वाज को बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की मांग भी रखी है। भूख हड़ताल में शामिल शिव सेना समाजवादी नेताओं में राष्ट्रीय सीनियर उप प्रधान रजनीश नीटू, पंजाब चेयरमैन नरिंदर थापर, पंजाब युवा चेयरमैन जरनैल सिंह, जिला प्रधान राजिंदर सिंह, जिला युवा चेयरमैन बंटी, जिला युवा वाईस चेयरमैन नरिंदर, सिटी प्रधान सोमा हंस, जिला चेयरपर्सन सरिता टंडन, जिला सेक्रेटरी बाला, जिला वाइस प्रधान अमरजीत कौर, राजरानी, मंजू शामिल थे।