November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल का एक अधिकारी घायल

E9 News, रायपुर (ब्यूरो)  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल का अधिकारी घायल हो गया है। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरेनार गांव के करीब सड़क में लगे बारूदी सुरंग को नष्ट करने के दौरान वहां मौजूद बीएसएफ के 171वीं बटालियन का असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप एम घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ के गश्ती दल को रवाना किया गया था। दल जब कोरेनार गांव के करीब था तब दल को सड़क में बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद बम निरोधी दस्ते ने बम को बाहर निकालकर नष्ट करने की कार्रवाई की। इस दौरान बम में विस्फोट हो गया, जिससे वहां मौजूद प्रदीप एम घायल हो गए। इस घटना में बम निरोधी दस्ते के किसी भी जवान को चोट नहीं पहुंची है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल अधिकारी को घटनास्थल से बाहर निकाला गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया है।