November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पेट्रोल डीजल का टैंकर समझ चोरी करने की कोशिश, जब गैस लीक हुई तो भागे चोर

E9 News, करनाल (ब्यूरो) रेलवे स्टेशन तरावड़ी में कुछ लोगों ने एलपीजी गैस टैंकर से गैस निकालने की कोशिश की, जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा। वे लोग गैस निकालने में तो सफल नहीं हो सके लेकिन रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले हजारों लोगों की जान आफत में पड़ गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें रात करीब 11:00 बजे तरावड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी एलपीजी गैस से भरी मालगाड़ी से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई और थोड़ी देर में ही करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मालगाड़ी को घेर कर खड़ी हो गई।
इंडियन ऑयल कंपनी के विशेषज्ञों को बुलाया गया। जिन्होंने गैस रिसाव बंद किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक रेलवे स्टेशन के आस-पास रहने वाले कुछ लोग खड़ी माल गाड़ियों से सामान चुराने का काम करते हैं। किसी ने एलपीजी गैस टैंकर को पेट्रोल या डीजल का टैंकर समझकर उससे पेट्रोल या डीजल निकालने की कोशिश की लेकिन lpg गैस का रिसाव शुरू हो गया। तभी चोर वहां से भाग खड़े हुए।