E9 News, नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को हुए धमाके और फिर लखनऊ के ठाकुरगंज में ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी में अलर्ट जारी किया है। साथ ही नोएडा और गुड़गांव की पुलिस को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। इसी के तहत दिल्ली के पहाड़गंज और आसपास के होटलो में भी जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण को देखते हुए संसद के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आशंका है कि आतंकी होली समारोह के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं। संभव है कि इनके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक हो सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि आईएसआईएस के खुरासान गुट के फरार दो आतंकी दिल्ली की तरफ भागे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मॉल, भीड़भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों पर खास तौर पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका