E9 News, नई दिल्लीः भारतीय नौसेना के पोत सांध्यक पर एक नाविक के अपने अधिकारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान ही आरोपी नाविक के तीन साथियों ने उसके साथ मिलकर अधिकारी की पिटाई कर दी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन चारों आरोपियों को सांध्यक से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय यह पोत बंगाल की खाड़ी में था। उस समय नाविकों को सर्वे मोटर बोट को पोत पर न रखने के कारण फटकार लगाई गई थी। जब आदेश न मानने पर उनको सीधे खडे़ रहने को कहा गया तो उसमें एक नाविक सही से खड़ा नहीं था, इस अधिकारी ने उसे सीधा खड़ा रहने को कहा। इस पर उस नाविक ने अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। इस पर बाकी तीन नाविकों ने उसके साथ मिलकर अधिकारी की पिटाई कर दी। सूचना पर सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और आरोपी नाविकों को तत्काल वहां से हटा दिया। इस मामले में बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका