November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

हंगरी में एयर इंडिया के विमान का टूटा एटीसी से संपर्क

E9 News, मुंबई: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट का हंगरी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इससे प्रबंधन में खलबली मच गई। अंत में जर्मनी और बेल्जियम के फाइटर जेट ने विमान को राह को दिखाई। विमान ने अपने निर्धारित समय पर लैंड किया। एयर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान एआई-171 जैसे ही हंगरी के ऐरो स्पेस में पहुंचा, फ्रीक्वेंसी फ्लक्चुएशन के कारण उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल टूट गया। विमान में 231 यात्रियों के साथ चालक दल के 18 सदस्य थे। प्रवक्ता ने बताया कि विमान अपने निर्धारित समय पर 11 बजे लंदन के हिद्रो एयरपोर्ट पहुंचा। घटना की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।