November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर, सिद्धू बस मांगे पंजाब की खैर- नवजोत सिद्धू

E9 News, अमृतसर: पंजाब में वोटों की गिनती जारी है। कांग्रेस ने रुझानों ने स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और 10 साल बाद सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है। राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी फिलहाल दूसरे नंबर पर है। जीत की खुशी में नवजोत सिंह सिद्धू बोले, ”ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर, सिद्धू बस मांगे पंजाब की खैर” नवजोत सिंह सिद्धू बोले, मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस पंजाब की खुशिहाली चाहिए। कैप्टन साहब हमारे लीडर और मैं उनका दहिना हाथ बनूंगा। वही, पंजाब की जीत के बाद बोले नवजोत सिंह सिद्धू, मैं कांग्रेस की नींव का पत्थर बनूंगा। पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और यह बात सच साबित हुई है। पंजाब में कांग्रेस का पुनर्जन्म हुआ। लोगों ने दुष्टों का अहंकार तोड़ा है। कांग्रेस की साख की लड़ाई थी। पगड़ी की लड़ाई थी। लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें यह लड़ाई जीतने में सहयोग किया। खरीदे हुए पप्पू हार गए हैं। सिद्धू ने कहा कि मैं नींव का पत्थर बनूंगा। लोगों से वायदा करता हूं। बिन मांगे मोती मिलते हैं, मांगने से भीख नहीं मिलती। अगर मैं सारे पंजाब में कैंपेन कर सका तो इसका सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को और पत्नी को ही जाता है। बादल और अकाली दल इसलिए गिरे, क्योंकि वे सिर्फ अपना झंडा लहरा रहे थे। सिद्धू अपनी कमाई को भी पंजाब की मानता है।