E9 News, श्रीनगरः बर्फबारी और बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं की वजह से पिछले 4 दिनों से बंद पड़े कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यातायात शुरू हो गया। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि हमने जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात को जाने की इजाजत दी है। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक राजमार्ग पर केवल एक ओर से यातायात को जाने की अनुमति दी जाएगी और विपरित दिशा से किसी वाहने को जाने की इजाजत नहीं होगी। इस बीच ट्रक और तेल के टैंकरों समेत सैकड़ों वाहन राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर गत एक सप्ताह से खड़े हैं।
राजमार्ग के बंद होने के कारण काजीगुंड और जवाहर सुरंग के पास सैकड़ों ट्रक और अन्य वाहन फंसे हुए हैं। राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और हिमपात की ताजा घटनाओं के बाद गत 11 मार्च से राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया था। राजमार्ग पर रामबान और रामसू क्षेत्रों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की तथा जवाहर सुरंग, बनिहाल, शैतान नाला और पटनरटॉप में ताजा बर्फबारी के अलावा रूक-रूक कर जारी बारिश की घटनाओं के बाद प्रशासन ने राजमार्ग पर यातायात को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया था।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट