November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बीएसएनएल जल्द शुरू करेगी 4G सेवा, देश भर में लगा रहा है मोबाइल टावर

E9 News, नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल देश भर में लगभग 28,000 मोबाइल टावर लगाएगी। कंपनी के माध्यम से सभी 2 जी साइटें 3 जी से बदलेगी। कंपनी का इरादा 2017-18 के अंत तक कुछ चुनिंदा गंतव्यों पर 4 जी सेवाओं को शुरू करना है। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनूपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘आठवें चरण के विस्तार के तहत हम सभी 2 जी बेस स्टेशनों और पुराने उपकरणों से आधुनिक बेस स्टेशनों को बदल रहे हैं जो 3 जी और 4 जी सेवाओं को दे देंगे। चुनिंदा स्थानों पर हम 4 जी सेवा शुरू करने के लिए तैयार हैं हम चरण आठ को 2017-18 में पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी की योजना में 3 जी स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से का उपयोग 4 जी सेवाओं के लिए करना है यूरोपीय कंपनी नोकिया और ईरिकसन और चीन के दूरसंचार उपकरण कंपनी जेडईई इस परियोजना के लिए दौड़ में है। श्रीवास्तव ने कहा- कि वित्तीय बोली में नोकिया सबसे कम बोली (एल 1) वाली कंपनी रही है। जेडईई दूसरे स्थान पर है इनका आकलन किया जा रहा है और अप्रैल तक वेंडर को अंतिम रूप देंगे।