E9 News, मुंबई : शेयर बाजार में आज शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। BSE का सेंसेक्स आज 506 अंकों की तेजी के साथ 29 हजार 437 पर खुला है. NSE की निफ्टी भी 180 अंकों की बढ़त के साथ 9 हजार 120 पर खुली है। इसी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया भी 42 अंक ऊपर खुला है। गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने और यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का असर शेयर मार्केट पर भी पड़ा है। शेयर बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले है। यही नहीं मार्च, 2015 के बाद मंगलवार के शुरुआती कारोबार में बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आए। सेंसेक्स आज 506 अंकों की तेजी के साथ 29 हजार 437 पर खुला। निफ्टी भी 180 अंकों की बढ़त के साथ 9 हजार 120 पर खुली। हालांकि, भारत के शेयर बाजार के विपरीत विश्व स्तर पर अलग-अलग मार्केट की रफ्तार धीमी देखी जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत