November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

केजरीवाल का आरोप, AAP के वोट भाजपा-अकाली को ट्रांसफर हुए

E9 News, नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं पंजाब में ईवीएम के जरिए आम आदमी पार्टी के वोट बीजेपी-अकाली गठबंधन के खाते में तो नहीं चला गया। जिसका फायदा कांग्रेस को हुआ और वो चुनाव जीत गई। मालवा में आम आदमी पार्टी को पड़े वोट पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यककर्ताओं का कहना है कि उन्होंने अाप को वोट दिया लेकिन नतीजों में उनके वोट भी अन्य दलों के खाते में चले गए। उन्होंने सवाल उठाया कि कहीं ईवीएम के जरिए कहीं आम आदमी पार्टी का 25 फीसदी वोट अकाली और भाजपा को तो ट्रांसफर तो नहीं कर दिया गया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावों से भी ईवीएम की फंक्शनिंग पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। इलेक्शन कमीशन की साख पर भी सवाल है। ऐसे में लोकतंत्र ही खतरे में पड़ जाएगा। लोगों का चुनावी व्यवस्था में विश्वास डिगना खतरनाक साबित होगा। ईवीएम और उससे निकलने वाली पर्चियों (VVPAT) का मैच होना लोगों का भरोसा बढ़ाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मेरे सवाल उठाने के बाद मीडिया मेरा मजाक उड़ा सकता है लेकिन ऐसी बातें सुप्रीम कोर्ट ने भी कही हैं। दुनिया के कई विकसित देशों से ईवीएम बैन किए जा रहे हैं ऐसे में उनपर सवाल उठने लाजमी हैं। बीजेपी ने भी सत्ता में न रहने पर इनका विरोध जताया और अब उनके लिए सब कुछ सही हो गया। लाल कृष्ण आडवाणी और सुब्रमण्यम जैसे भाजपा नेताओं ने इस पर सवाल उठाया है।