E9 News, श्रीनगरः उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।’ उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से तीन शव बरामद किये गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया सूचनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह जिले के कालारूस गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के तलाशी अभियान के दौरान ही इलाके में छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई और इसमें तीन आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, ‘मारे गए आतंकियों की पहचान की जानी है।’
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट