E9 News, जालन्धर (मोनू सभ्रवाल) स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रेलवे मुलाजिमों की एनआरएमयू यूनियन ने आज मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड रेलवे कर्मचारियों के साथ धक्केशाही कर रहा है और उनकी मांगें न मानकर उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों से रेलवे कर्मचारियों को बहुत नुक्सान पहुंच रहा है। धरना-प्रदर्शन में मुकेश कुमार और तरसेम लाल ने कहा कि रेलवे कर्मचारी की 30 साल सर्विस या 50/55 साल में रिटायरमेंट करना, रेलवे कर्मचारियों का सुविधा पास बंद करना व रेलवे यूनियन में 4200/4600 ग्रेड पे वाले सुपरवाईजर का यूनियन के पदाधिकार न रहना आदि इन तीन मुद्दों को सामने रखते हुए एआईआरएफ के महासचिव के आह्वान पर पूरे भारतीय रेलवे कर्मचारी 23 मार्च को डिवीजन लेवल, 30 मार्च को हैड क्वार्टर लेवल पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इस मौके पर परमिंदर, भूपिंदर, गुरमीत, सुनील, मुकेश, बलराज, बाबूराम, बलवीर, प्रीतम मौजूद थे।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही