November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

तलाक तलाक तलाक के खिलाफ RSS को मिला दस लाख मुस्लिम महिलाओं का साथ

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर संघ से जुड़े एक संगठन की पिटीशन पर दस लाख से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं साइन कर चुकी हैं। यह काम आगे भी जारी है । यह पिटीशन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा साइन करवाई जा रही है। इस पर देश भर के दस लाख से ज्यादा मुसलमान साइन कर चुके हैं। उनमें से ज्यादातर मुस्लिम हैं। MRM द्वारा जो पिटीशन साइन करवाई जा रही है उसमें कहा जा रहा है कि इसको धर्म से जोड़कर ना देखा जाए क्योंकि यह एक सामाजिक समस्या है।

MRM के नेशनल कोर्डिनेटर मोहम्मद अफजल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘बीजेपी की यूपी में हुई बड़ी जीत, देवबंद जैसे मुस्लिम बहुल इलाके में उनका जीत जाना यह दिखाता है कि मुस्लिम महिलओं की आवाज उनके साथ है। इससे साफ होता है कि मुस्लिम महिला बीजेपी के ट्रिपल तलाक पर लिए गए फैसले के साथ है।’

मौलाना अबुल कलाम आजाद के परपोते फिरोज अहमद ने भी मोदी सरकार के इस कदम की प्रशंसा की थी। उन्होंने इसको मुसलमानों के प्रति नरेंद्र मोदी का सकारात्मक रवैया बताया था। बता दें कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक-बहुविवाह जैसे प्रथाओं के प्रति अपना विरोध जता चुकी है

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की है। उसे अपने दम पर 312 सीट मिली हैं। बीजेपी ने ऐसे इलाकों में भी जीत दर्ज की है जहां पर मुस्लिम जनसंख्या ज्यादा है। इसपर बीजेपी नेता लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि सरकार ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपना जो पक्ष रखा उसकी वजह से अधिकतर मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ आ गईं।