E9 News, नई दिल्लीः सुकमा के नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को आर्थिक मदद देने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सराहना की है। सुकमा में बीते 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था। इस हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे। नक्सली जवानों के हथियार लेकर भी भाग गए थे। अक्षय कुमार ने हर शहीद के परिवार को 9 लाख रुपये दिए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि घटना के तुरंत बाद अक्षय ने गृह मंत्रालय से संपर्क किया था। उन्होंने राशि पहुंचाने के लिए शहीदों के परिवारवालों का बैंक अकाउंट नंबर मांगा था। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने उनकी अपील स्वीकार करते हुए सीआरपीएफ को शहीद के परिवार वालों का बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अक्षय कुमार का ये कदम वाकई काबिले-तारीफ है। उनके इस कदम से और लोगों को शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अक्षय का ये भाव अन्य लोगों को भी शहीदों के परिवार की मदद के लिए प्रेरित करेगा।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत