E9 News, ऊना (शिव शर्मा) उपायुक्त विकास लाबरू ने बताया कि जिला ऊना के सभी भूमि मालिकों के आधार नम्बर को उनके भूमि रिकार्ड के साथ लिंक किया जाएगा। उन्होने कहा कि भूमि रिकार्ड का आधार संख्या के साथ जुडने से लोगों को आने वाले समय में राजस्व सेवाओं का लाभ ऑनलाईन घर बैठे आसानी से सुनिश्चित हो सकेगा। उपायुक्त आज यहां आधार संख्या को भूमि रिकार्ड के साथ लिंक करने को लेकर पटवारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि आधार संख्या को भूमि रिकार्ड के साथ लिंक करने के लिए दो तरह से कार्य किया जा सकता है। जिसमें व्यक्ति स्वयं विभागीय वैबसाईट के माध्यम से स्वयं तथा संबंधित क्षेत्र के पटवारी के माध्यम से आधार संख्या को लिंक किया जा सकता है। उन्होने बताया कि स्वयं लिंक करने के लिए राजस्व विभाग की वैबसाइट में जाकर दिए गए लिंक का इस्तेमाल करना होगा। जिसमें संबंधित व्यक्ति को अपने आधार संख्या सहित अन्य वांछित जानकारी भरनी होगी तथा पंजीकृत मोबाइल नम्बर में प्राप्त होने वाली ओटीपी पिन का इस्तेमाल करने से किया जा सकेगा। जिसे संबंधित क्षेत्र के पटवारी द्वारा वेरिफाई करने के बाद आधार संख्या भूमि रिकॉर्ड के साथ लिंक हो जाएगी। जबकि दूसरे तरीके से आधार संख्या को जोडने के लिए भूमि मालिकों को अपने आधार कॉर्ड की फोटो प्रति अपने क्षेत्र के पटवारी के पास जमा करवानी होगी। उन्होने बताया कि जिला के सभी भू-मालिक अपने भूमि रिकार्ड को आधार संख्या से जोडने के लिए अपनी आधार की फोटो प्रति को आगामी 15 अप्रैल तक पटवारी को देना सुनिश्चित करें ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित 15 अप्रैल तक आधार कार्ड की प्रति संबंधित पटवारी के पास जमा न करवाने वाले भू-मालिक इस कार्य में होने वाली देरी के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगें।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संजीव कुमार सहित जिला की विभिन्न तहसीलों में कार्यरत पटवारी उपस्थित थे।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी