November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टैस्ट मैच की टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू

E9 News, धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)  धर्मशाला में 25 से 29 मार्च के प्रस्तावित भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टैस्ट मैच की टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है तथा धर्मशाला के काऊंटरों पर टिकटों की बिक्री 18 मार्च के बाद शुरू कर दी जाएगी। एच.पी.सी.ए. के पदाधिकारियों की मानें तो टिकट बेचने वाली कंपनी 18 मार्च के बाद धर्मशाला स्टेडियम में टिकटों के लिए काऊंटर शुरू करेगी तथा टिकटों की मांग को देखते हुए ही दूसरी जगह टिकट काऊंटर स्थापित करने पर विचार किया जाएगा। एच.पी.सी.ए. प्रवक्ता संजय शर्मा के अनुसार मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है तथा 18 मार्च के बाद स्टेडियम के बाहर भी टिकट काऊंटर स्थापित किए जाएंगे।
एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों होंगे तैनात: सुरक्षा का जिम्मा एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों पर रहेगा। जानकारी के मुताबिक जिला भर में पुलिस ने नाके लगाकर धर्मशाला आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग शुरू कर दी है पुलिस ने कंडवाल, दाड़ी, चम्बी, रानीताल व वंडर वल्र्ड आदि में मुख्य नाके धर्मशाला के आसपास लगाए हैं। सीरीज के चौथे व अंतिम मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 मार्च को गग्गल एयरपोर्ट से होते हुए धर्मशाला पहुंचेगी जबकि भारत की टीम 22 को धर्मशाला होगी। मैच के पूर्व 23 व 24 मार्च को दोनों टीमें सुबह व दोहपर 2 सत्रों में स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। एस.पी. संजीव गांधी के अनुसार इस मैच के चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बैठक: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 25 से 29 मार्च के प्रस्तावित भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टैस्ट मैच में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 22 मार्च से स्टेडियम को सील कर दिया जाएगा। इसके बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) की अनुमति के बिना स्टेडियम में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा इसके चलते महत्वपूर्ण बैठक जिला पुलिस की एच.पी.सी.ए. के साथ हुई है इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आज से स्टेडियम में पर्यटकों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित जा रही है। सिर्फ एच.पी.सी.ए. के पदाधिकारियों व ग्राऊंड स्टाफ को ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा।