November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

15 साल बाद कपूरथला का विधायक बना वजीर

E9 News, कपूरथला (करण नारंग) विधान सभा मतदान के नतीजे आने के बाद पंजाब की राजनीति में कपूरथला हलका फिर चर्चा में है। यह चर्चा इस लिए हो रही है कि कपूरथला विधान सभा हलका से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर 2002 से लगातार चयन जीत कर विधायक बनते आ रहे राणा गुरजीत सिंह की मेहनत को आख़िर फल पड़ गया है और गुरूवार को हुए पंजाब मंत्री मंडल के शपत गहन समागम में राणा गुरजीत सिंह को बिजली और नहरी विभाग का मंत्री बनाया गया है। ज़िक्रयोग्य है कि राणा गुरजीत सिंह का परिवार विधान सभा मतदान 2002 से लगातार कपूरथला विधान सभा हलका से जीत दर्ज करता अा रहा है। इस दौरान उन की पत्नी राजबंस कौर राणा, भाभी सुखी राणा भी विधायक बनीं और वह ख़ुद तीन बार विधायक बने और लोग सभा हलका जालंधर से चयन जीत पर सांसद मैंबर भी रहे हैं। परन्तु पिछली दो मतदान में वह कपूरथला विधायक तो बनते रहे परन्तु सूबे में कांग्रेस की सरकार न बनने के चलते उन का मंत्री बनने का स्वप्न लगातार लंबा होता जा रहा था। परन्तु आख़िर 2017 में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने साथ ही हलका कपूरथला से चुने हुए विधायक करीब 15 साल बाद पंजाब सरकार में मंत्री बने हैं। इस से पहले पंजाब में शिरोमणी अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी की सांझी सरकार में रघबीर सिंह ट्रांसपोर्ट मंत्री थे। कपूरथला हलका की बुरी किस्मत रही है कि पिछले पंद्रह सालों से यहाँ कांग्रेस पार्टी का विधायक जीतता आ रहा है परन्तु सूबे में सरकार विरोधी पार्टी शिरोमणी अकाली दल भाजपा गठजोड की बनती रही है। जिस कारण हलके में विधायक और सरकार दो अलग अलग पार्टियों के चयन के चलते हलके लोगों को इस का क्षतिपूर्ति भुगतना पड़ रहा था और हलके में विकास नहीं हो रहे थे। परन्तु इस बार कपूरथला हलके को जिस पार्टी की सरकार है उसका विधायक ही नहीं मंत्री ही मिल गया है।