E9 News, कपूरथला (करण नारंग) श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि निर्मला पंथ की सिखी को बड़ी देने है। निर्मला संप्रदाय ने सिखी के प्रचार और प्रसार के बारे में बड़ी भूमिका अदा की है। वीरवार को निर्मल कुटिया सीचेवाल में संत लाल सिंह जी की 39वीं वार्षिक बरसी मौके आयोजित समारोह के दौरान कहाकि निर्मला पंथ लोगों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी के साथ जोड़ने का काम सदियों से करता आ रहा है। सिंह साहिब ने कहा कि संत महांपुरुषों की सेवा और सिमरन के द्वारा समाज को सीध देते आ रहे हैं। इस मौके निर्मला पंचायती अखाडा कनखल की ओर से जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने संत बलबीर सिंह सीचेवाल को निर्मल भेख रत्न पुरुस्कार के साथ सनमानित किया गया।
इस मौके श्री अकाल तख़्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिन्द्र सिंह वेदांती ने संगतें को संबोधन करते कहा कि पवित्र काली वेईं की कार सेवा करवा कर और शैक्षिक अदारे खोल कर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने समाज की बड़ी सेवा की है और इस सेवा की चर्चा अब देश की सीमाएं पार कर कर विदेशों में भी हो रही है। संत जगजीत सिंह ने संगतों को कहा कि पंजाब में निर्मल संप्रदाय का हमेशा ही बड़ा योगदान रहा है। साधू समाज लोगों को कुरीतियों से बचा कर भले कार्य की ओर जोड़ते हैं।इस मौके संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के आ रहे 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां अभी से ही शुरू कर देने पर पंजाब के पर्यावरण को साफ-स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस मौके उन्होंने संगतों को पौधो का प्रसाद बांटा। पांचवी बार विधायक बने जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड ने दोना इलाके में संत सीचेवाल की ओर से करवाई गई सेवा का धन्यवाद कहा कि उन्होंने जहां इस इलाके में सडकें बनाने में अहम योगदान दिया है, वहां उन्होंने पवित्र वेईं की कार सेवा करवा कर पंजाब का नाम दुनिया भर में उच्चा किया है। जत्थेदार कोहाड ने कहा कि विधायक के तौर पर उनको मिलने वाली पहली वेतन वह निर्मल कुटिया की ओर से बनाए जा रहे शैक्षिक अदारों को दान करेंगे।इस अवसर संत दया सिंह गुरुद्वारा टाहली साहिब, संत अमरीक सिंह खुखरैण, संत भगवान सिंह हरखोवाल, संत गुरमेज सिंह, संत अजीत सिंह, संत पाल सिंह लोहियां, संत सुखजीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर जालंधर कमल किशोर यादव, जर्नैल सिंह, सुरजीत सिंह शंटी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही