E9 News, मलोट: जिला मैनेजर लखविन्दर सिंह बराड़,एच.एस ढिल्लों एम.डी और बलजीत सिंह डी.डी.एम नाबार्ड के दिशा-निर्देशों अनुसार बलविन्दर सिंह बराड़ कौंसलर एफ.एल.सी मलोट की तरफ से गाँव रत्थडिय़ों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता कैंप लगाया गया। जिस में बलविन्दर सिंह ने किसानों को कैश लैस स्कीमों,ए.टी.एम कार्ड,माईक्रो ए.टी.एम,आधार कार्ड,आर.टी.जी.एस और चैक से लेन देन करने संबधी जानकारी दी। उन्होंने ए.टी.एम के 1 लाख रुपए के बीमे के बारे भी बताया कि ए.टी.एम मिलने उपरांत ही 90 दिनों में एक्टिवेट करना ज़रूरी होता है। इस मौके स.गुरभजन सिंह संधू कौंसिलर मुक्तसर ने भी किसानों को रुपए डेबिट, फोन राही पैसे ट्रांसफर करने और 34038 के खाते सहकारी बैंकों में जल्दी से जल्दी खुलवाने की अपील की। इस मौके जुगिन्दर सिंह सरपंच और पूर्व प्रधान रत्थडिय़ांं बहु-मंतवीं सभा ने आए हुए अन्य गण्माण्य का धन्यवाद किया और सहकारी बैंकों से जुडऩे के लिए कहा। इस कैंप को सफल बनाने में बूटा सिंह पूर्व सचिव और राजबंस सिंह सैलज़मैन ने अपना अहम योगदान दिया।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही