E9 News, चेन्नईः प्रफेशनल कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदता की एक कार दुर्घटना की मौत हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार चेन्नै के सैंथम रोड पर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि सुंदर और उनकी पत्नी कार में फंस गए और कार के दरवाजे नहीं खुल पाए। कार दीवार और पेड़ के बीच फंस गई। इससे कार में आग लग गई और दंपती की जलने से मौत हो गई। कार सुंदर चला रहे थे। निवेदता एक डॉक्टर थीं और एक सरकारी अस्पताल में काम कर रही थीं। करीब से गुजर रहे लोगों ने जलती कार को देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी फौरन मौके पर पहुंची। टीम को आग पर काबू पाने में आधे घंटे का वक्त लगा। मामले की जांच कर रही टीम की इंस्पेक्टर विनीता और उनकी टीम ने दरवाजे तोड़कर दंपती के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी रॉयलपेथ हॉस्पिटल भेजा गया। शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि शुरुआत में पुलिस उन्हें पहचान ही नहीं पाई। बाद में कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान की गई। जांच में पता चला कि अश्विन और उनकी पत्नी अलकापक्कम इलाके में रहते थे। वह एमआरसी नगर में अपने दोस्त से मिलने आए थे। यहां से अपने घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत