November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ईवीएम छेड़छाड़ मामले पर ममता बोलीं- आयोग बुलाए सर्वदलीय बैठक

E9 News, कोलकाताः पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर जारी राजनीतिक विवाद में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी कूद पड़ी हैं। शुक्रवार को ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की उचित जांच होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग से सभी पार्टियों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। ममता ने कहा कि जापान ईवीएम बनाता है, लेकिन वह खुद चुनाव में इसका उपयोग नहीं करता। इसी तरह अमेरिका व जर्मनी में भी ईवीएम का उपयोग नहीं होता। इसलिए मैं मानती हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आयोग सभी दलों की बैठक बुलाकर निष्कर्ष निकाले। तृणमूल प्रमुख ने शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि वह महागठबंधन के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि किसी भी गणतांत्रिक व्यवस्था में सत्तापक्ष व विपक्ष होते हैं। विपक्ष को भी मजबूत होना चाहिए। इसलिए हमलोग तो पहले से ही तैयार हैं कि महागठबंधन बने।
झामुमो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारत निर्वाचन आयोग को इस आशय का पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि ऐसा संभव नहीं हो पाने की स्थिति में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि मतदाता यह जान सके कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, ईवीएम ने उसे ही ग्रहण किया है।